अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद ज़मीनों की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं। लेकिन इसी तेजी का फायदा उठाकर धोखाधड़ी के मामले भी सामने आने लगे हैं। ताजा घटना कौशलपुरी कॉलोनी की है, जहां देवरिया से आए एक दंपती ने करोड़ों रुपये का फ्रॉड कर दिया। भोले-भाले लोगों को जमीन दिलाने और भारी मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया।
इटावा के व्यापारी गोविंद तिवारी भी इस जाल में फंस गए। आरोप है कि सुशील चतुर्वेदी और उनकी पत्नी ममता जायसवाल ने व्यापारी को जमीन निवेश में 4 से 5 गुना मुनाफा देने का वादा किया और करीब 10 करोड़ रुपये ले लिए। जब व्यापारी ने रकम वापसी की मांग की तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी, वहीं पत्नी ने महिला अपराध में फंसाने की चेतावनी दी।
शिकायत के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो मोबाइल, घटना में इस्तेमाल कार और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक इसी रिवॉल्वर से व्यापारी को धमकाया गया था। एसपी सिटी चक्रपाणि तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।
राम मंदिर फैसले के बाद अयोध्या में जमीन की कीमतों में बेतहाशा उछाल देखा गया है। इसी वजह से बाहरी लोग यहां निवेश के नाम पर अपनी पकड़ बना रहे हैं और भोले-भाले लोगों से करोड़ों की ठगी कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि ऐसे मामलों पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि लोगों को इस तरह के फर्जीवाड़े से बचाया जा सके।